SwadeshSwadesh

कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की हुई घोषणा

Update: 2018-10-06 14:44 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही कर्नाटक की तीन लोकसभा (शिवमोगा, बेल्लारी व मांडया) और दो विधानसभा सीटों (रामनगरम व जमखंडी) के उपचुनावों की भी घोषणा कर दी। इन सीटों पर 3 नवम्बर को मतदान होगा और 6 नवम्बर को मतगणना होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने शनिवार को इन सीटों पर कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कर्नाटक लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर व उनकी जांच 17 अक्टूबर को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है और 3 नवम्बर को मतदान होगा। 6 नवम्बर मतगणना होगी। 8 नवम्बर तक चुनाव हो प्रक्रिया पूरी की जानी है। लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अंतिम मतदाता सूची इस साल एक जनवरी को प्रकाशित हो चुकी है । 

Similar News