SwadeshSwadesh

सावधानी बरतने पर रोका जा सकता था अमृतसर हादसा

Update: 2018-10-21 11:39 GMT

चंदौली/स्वदेश वेब डेस्क। केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अमृतसर हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इसे प्रशासन की सावधानी से रोका जा सकता था। रविवार को दीनदयाल जंक्शन पर पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि अमृतसर आयुक्त के अनुसार कार्यक्रम की कोई परमिशन नहीं थी। यदि प्रशासन ने सावधानी बरती होती तो इस हादसे को टाला जा सकता था। उन्होंने इस पूरे मामले में रेलवे को क्लीनचिट देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की जानकारी रेलवे को नहीं थी। यदि होती तो शायद ये हादसा न होता। हालांकि उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर अनावश्यक राजनीतिक रूप देने की बात कही। जिले के सकलडीहा व धीना रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज का शिलान्यास कर रेलमंत्री ने इसके सुंदरी करण के लिए तीन करोड़ 27 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने भैंसुर रेलवे क्रासिंग के समस्या का निदान करने की बात भी कही।

इस मौके पर उन्होंने बक्सर व वाराणसी के बीच एक माह में नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि रमेश राय, राणाप्रताप सिंह, डा. हरेन्द्र कुमार राय भी मौजूद रहे।

Similar News