SwadeshSwadesh

एयर इंडिया का पायलट ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में फेल, विमान उड़ाने से रोका

Update: 2018-11-11 16:45 GMT

नई दिल्ली। एयर इंडिया की दिल्ली-बैंकाक उड़ान के सहायक पायलट कैप्टन अरविंद कथपालिया को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में 'उड़ने के लिए उपयुक्त नहीं' पाये जाने पर उसे उड़ने की अनुमति नहीं दी गई और विमान से उतार दिया गया।

एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सहायक पायलट कैप्टन अरविंद कथपालिया पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। भारतीय कामर्शियल पायलट एसोसिएशन ने इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिख कर एयर इंडिया के पायलट कैप्टन कथपालिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एयर इंडिया की उड़ान संख्या 332 दिल्ली-बैंकाक के सहायक पायलट कैप्टन कथपालिया ब्रेथ एनलॉइजर टेस्ट में उड़ान के लिए अयोग्य पाए गए। उसके बाद उन्हें विमान से उतार दिया गया। एयर इंडिया ने नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैप्टन कथपालिया को विमान से उतार लिया गया है और इस बारे में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Similar News