SwadeshSwadesh

21 अवैध घुसपैठियों को भेजा गया बांग्लादेश

Update: 2019-01-19 08:56 GMT

करीमगंज (असम) । विभिन्न समयावधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर असम में अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले 21 अवैध नागरिकों को शनिवार को बांग्लादेश वापस भेजा दिया गया। वापस भेजे जाने वालों में 19 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

अवैध नागरिकों की न्यायालय द्वारा निर्धारित सजा की अवधि समाप्त होने के बाद प्रशासन कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने में लगा रहा। उसके पश्चात उन्हें बांग्लादेश सरकार को सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर शनिवार की दोपहर सभी को बांग्लादेश प्रशासन को सौंप दिया गया। सभी अवैध नागरिकों को सिलचर से डिटेंशन कैंप से करीमगंज जिले के सुतारकांदी स्थित अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट पर लाया गया। वहां से उन्हें बांग्लादेश को सौंप दिया गया। इन सभी नागरिकों ने अलग-अलग समय में भारतीय सीमा में घुसपैठ किया था।

Similar News