बांग्लादेशी - रोहिंग्या मुसलमानों पर नकेल: 33 जिलों में STF गठन, रायपुर में ASP ममता तो दुर्ग में DSP सत्यप्रकाश को कमान

Update: 2025-05-21 04:39 GMT

फाइल फोटो 

STF formed for Search Bangladeshi and Rohingya Infiltrators : रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सभी 33 जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया गया है, जिसके नेतृत्व की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को सौंपी गई है। यह कदम केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत उठाया गया है, जिसका मकसद अवैध प्रवासियों पर नकेल कसना है

STF टीम राजनांदगांव जिले के लिए बनाई गई है, जहां एएसपी राहुल देव शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी टीम में चार डीएसपी और 16 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। राजनांदगांव में पहले भी बांग्लादेशी घुसपैठ के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते इस जिले पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रायपुर में एएसपी ममता देवांगन, दुर्ग में सत्यप्रकाश तिवारी, और कवर्धा में पुष्पेंद्र सिंह बघेल जैसे अधिकारियों को STF की कमान सौंपी गई है। नक्सल प्रभावित जिलों में भी घुसपैठियों की तलाश के लिए मजबूत टीमें गठित की गई हैं, ताकि कोई क्षेत्र छूट न जाए।

5 जून को होगी पहली बड़ी बैठक

STF की पहली महत्वपूर्ण बैठक 5 जून, 2025 को राजधानी रायपुर में आयोजित होगी। इस बैठक में केंद्र सरकार के निर्देशों, कार्रवाई की रणनीति, और जिला पुलिस के साथ समन्वय पर विस्तार से चर्चा होगी। अधिकारियों को बताया जाएगा कि घुसपैठियों की तलाश कैसे की जाए और इस अभियान को प्रभावी तरीके से कैसे लागू किया जाए।

एडीजी इंटेलिजेंस का बयान

एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार ने कहा, “केंद्र सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अवैध प्रवासियों की जांच के लिए स्पष्ट आदेश दिए हैं। छत्तीसगढ़ में इस दिशा में तेजी से काम शुरू हो चुका है। पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयां की हैं, और अब 33 जिलों में STF का गठन इस अभियान को और मजबूती देगा।” 


Tags:    

Similar News