नक्सल प्रभावित मुलेर में लगी सीएम साय की चौपाल: ग्रामीणों की समस्याएं सुन दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Update: 2025-05-15 09:57 GMT

CM Vishnu Deo Sai Chaupal in Naxal-affected Muller : मुलेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मुलेर गांव में गुरूवार को सीएम विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के तहत चौपाल लगाई है। इस दौरान सीएम साय ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने गांव के इमली के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और खाट पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सीएम साय ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा सीएम ने इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट भी बांटी। इसके साथ ही उन्होंने गांव की राशन दुकान का भी जायज़ा लिया और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की स्थिति देखी।

इस मौके पर गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से महुआ और आम पत्तों से बने हार और गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजी अरुण देव गौतम और प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे। सुरक्षा के लिहाज़ से गांव में भारी संख्या में जवान तैनात रहे। 

Tags:    

Similar News