200 करोड़ के शादी समारोह में ईडी का छापा: फेरे लेकर फरार हुआ दुल्हा, रायपुर ईडी की टीम का जयपुर के फाइव स्टार होटल में दबिश …
महादेव सट्टा एप मामले में कार्यवाही, तीन मेहमान गिरफ्तार
जयपुर /रायपुर। चर्चित महादेव सट्टा एप मामले की जांच कर रही रायपुर ईडी की टीम ने जयपुर में एक शादी समारोह में छापामार कार्यवाही की है। करीब 200 करोड़ रुपए का यह भव्य शादी समारोह जयुपर के एक फाइव स्टार होटल में चल रहा था। इसमें रायपुर, भिलाई और दुर्ग समेत छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों के साथ ही दुबई से भी मेहमान पहुंचे थे। ईडी की टीम दुल्हे को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन दुल्हा फेरे लेने के बाद फरार हो गया। जांच के दौरान ईडी की टीम ने तीन मेहमानों को गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी के सूत्रों के अनुसार जयपुर में जिस हाईप्रोफाइल विवाह समारोह में छापा मारा गया वहां सौरभ आहूजा की शादी चल रही थी। आहूजा महादेव सट्टा एप मामले में ईडी का वांटेड है। ईडी लंबे समय से उसकी तलाश में है, लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा था। इस बीच ईडी को उसके जयपुर में शादी की खबर मिली तो ईडी की रायपुर टीम वहां भी पहुंच गई। हालांकि सौरभ आहूजा इस बार भी ईडी को चकमा देकर भाग निकला, लेकिन ईडी ने दुल्हन समेत अन्य मेहमानों से पूछताछ की है। तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, हालांकि गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
भोपाल में किराया के मकान में रहता था सौरभ आहुजा
ईडी के अफसरों के अनुसार सौरभ के साथ ही उसका एक साथ हनी आहूजा भी इस मामले में वांटेड है। बताया जाता है कि सौरभ कुछ साल पहले तक भोपाल में किराया के मकान में रहता था, उसकी आर्थिक स्थिति खराब थी, लेकिन महादेव सट्टा नेटवर्क से जुडऩे के बाद दोनों ने दुबई में कारोबार संभालना शुरू किया। इसके बाद उसके पास अचानक बहुत पैसा आ गया।
एक-कमरे की तलाशी
रायपुर से जयपुर गई ईडी की टीम ने वहां सौरभ की शादी में शामिल होने आए हर एक मेहमान के कमरे की तलाशी ली। इस दौरान दुल्हन समेत कुछ और लोगों से पूछताछ भी की गई। कार्रवाई के दौरान कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं, इनमें मोबाइल और लैपटाप आदि शामिल है। .
महादेव सट्टा ऐप के मास्टर माइंड से है कनेक्शन
सूत्रों के अनुसार, सौरभ का संबंध भोपाल के ट्रेवल कारोबारी धीरज आहूजा और विशाल आहूजा से है। धीरज व विशाल दोनों को ईडी ने आरोपी बनाया है। दोनों भाइयों का कनेक्शन दुबई में बैठे महादेव सट्टा के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से है। इन्होंने सौरभ की शादी में जाने वालों की दुबई की टिकट व होटल में रहने की व्यवस्था की थी।
हवाला के माध्यम से इन्हें पेमेंट हुआ था। सट्टेबाजी मामले में ईडी ने 16 अप्रैल को जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी भरत दधीच के ठिकानों पर छापा मारा था। उनके सोडाला स्थित एपल रेजीडेंसी में जांच की गई। महादेव सट्टा मामले में ईडी ने एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सिपाही भीम सिंह यादव, अर्जुन, कारोबारी सतीश चंद्राकार, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मनी, असीम दास, अमित अग्रवाल समेत 18 लोगों के गिरफ्तार किया है. जबकि प्रमोटर सौरभ चंद्राकार, रवि उप्पल, शुभम सोनी और अतुल अग्रवाल समेत 13 के खिलाफ फरारी में परिवाद पेश किया है।