महादेव ऐप सट्टा: छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों में छापा, 14 गिरफ्तार, अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़…
स्वदेश, रायपुर। रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों में छापा मारकर ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप के अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट एवं सायबर रेंज यूनिट की संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब एवं पश्चिम बंगाल में फैले इस नेटवर्क से जुड़े कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई आईपीएल क्रिकेट सीजन के दौरान सट्टे की बढ़ती गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से की गई। इसका खुलासा रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने प्रेसवार्ता में किया।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि महादेव सट्टा ऐप का संचालन कोलकाता और गुवाहाटी (असम) से किया जा रहा था, जहां रायपुर की संयुक्त टीम ने 5 दिनों तक 24 घंटे चलाए गए विशेष ऑपरेशन के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। कोलकाता में 2 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां से 6 और 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गुवाहाटी (असम) से 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
इस दौरान अलग-अलग राज्यों से कुल 14 आरोपी पकड़े गए, जिनमें झारखंड से 3, मध्यप्रदेश से 2, पंजाब से 1, उत्तरप्रदेश से 1, बिहार से 1, छत्तीसगढ़ से 6 आरोपी शामिल हैं।
3 पैनल के जरिए सट्टा ऑपरेट
एल 95 लोटस, लोटस 651 और लोटस 656 के माध्यम से कोलकाता से ऑनलाइन सट्टे चलाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों से 67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 94 एटीएम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 15 सिम कार्ड समेत कुल 30 लाख रुपए के संदिग्ध सामान जब्त किए गए हैं। वहीं, ऑनलाइन सट्टा संचालन में गजानंद ऐप, मिस्टर बीन, विनप्रो-इन, डायमंड 999-कॉम, वुड777 जैसे कई ऐप और पैनल चल रहे हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
मामले में निखिल वाधवानी (रायपुर), पंकज वासवानी (बिलासपुर), रवि सजनानी (रायपुर), ताज्जु मसीह (पंजाब/भिलाई), कुशल साहू (बिलासपुर), जीत सिंह (भिलाई), हरदीप सिंह (झारखंड), भानू सिंह राजपूत (उत्तरप्रदेश), सहित अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इस संबंध में देवेन्द्र नगर थाने में आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क), 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, 318(4), 61(2), 112(2) बीएनएस, भारतीय तार अधिनियम 25सी तथा 336, 338, 340 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
बैंक खातों से करोड़ों का लेन-देन
गिरफ्तार आरोपियों ने 500 से अधिक बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपए का लेन-देन किया है। पुलिस ने 1500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कराने के लिए संबंधित बैंकों को पत्राचार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने 15 से 25 लाख रुपए में सट्टा पैनल खरीदे थे।
आईपीएल 2025 में अब तक 41 आरोपी गिरफ्तार
एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट द्वारा अब तक 17 प्रकरणों में 41 सटोरियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे 72 लाख रुपए से अधिक के सामान जब्त किए गए हैं।