पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: पीडब्ल्यूडी के पांच अफसर गिरफ्तार…

गंगालूर-मिरतुर सड़क घोटाला उजागर करने पर हुई थी हत्या

Update: 2025-07-31 08:13 GMT

बीजापुर। बीजापुर जिले में गंगालूर से मिरतुर तक बन रही 73 करोड़ की सड़क परियोजना में 120 करोड़ के कथित भ्रष्टाचार के मामले में पीडब्ल्यूडी के पांच अफसरों को गिरफ्तार किया गया है। इस सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने पर एक जनवरी 2025 को टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी।

हत्याकांड की जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर बीजापुर पुलिस ने रिटायर्ड ईई आर. साहू, वीके. चौहान, सुकमा के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एचएन पात्र, बीजापुर एसडीओ प्रमोद सिंह कंवर, जगदलपुर के डिप्टी इंजीनियर संतोष दास को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को दो दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में हो रहे घटिया काम और घोटाले का पर्दाफाश किया था। नेलसनार-कोड़ोली-मिरतुर-गंगालूर सड़क परियोजना को साल 2010 में 73.08 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी मिली थी। यह सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही टूट गई।

सेप्टिक टैंक में मिली थी पत्रकार की लाश

पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने इस परियोजना में घटिया काम और भारी भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जो उनकी हत्या की वजह बन गई। 1 जनवरी से लापता रहे मुकेश का शव 3 जनवरी को चट्टानपारा में रिश्तेदार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के लेबर कैंप के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था। हत्या के मामले में सुरेश और उसके दो भाइयों सहित एक सुपरवाइजर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Similar News