BJP Training Camp: बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन आज, सांसदों- विधायकों समेत सीएम साय ने किया योगाभ्यास
BJP Training Camp Second Day : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले स्थित मैनपाट की ठंडी वादियों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जोश और अनुशासन के साथ जारी है। इस विशेष शिविर का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया था। आज इस शिविर का दूसरा दिन है। दूसरे दिन की शुरुआत में सीएम विष्णुदेव साय समेत अन्य सांसदों और विधायकों ने योगाभ्यास किया।
दूसरे दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पार्टी के सांसदों एवं विधायकों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास के साथ हुई। योग का यह सत्र सुबह ताजगी और ऊर्जा से भरा रहा, जिससे नेताओं ने दिनभर की प्रशिक्षण प्रक्रिया के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयारी की।
आज के दिन भी यह शिविर चार अलग-अलग सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। इन सत्रों में पार्टी के प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा भाजपा के संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष मार्गदर्शन देंगे। दोनों वरिष्ठ नेताओं का फोकस पार्टी की कार्य नीति, संगठनात्मक संरचना और आगामी चुनावी रणनीतियों पर केंद्रित रहेगा।
शिविर के पहले दिन कुल 10 सांसद, 10 मंत्री और 52 विधायक मौजूद रहे, जिन्हें भाजपा के मूल सिद्धांतों, राष्ट्र निर्माण में योगदान और जनसेवा के मूल्यों पर विस्तृत जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण शिविर भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को विचारधारा, नीतियों और लक्ष्य को लेकर एक नई दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
बता दें कि, पुटू, कोचई की सब्जी, लकरा चटनी मेन्यू में तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान अतिथियों के भोजन में स्थानीय व्यंजनों को भी शामिल किया गया है। प्रशिक्षण प्रभारी अखिलेश सोनी ने बताया कि अतिथियों के भोजन में पुटू व कोचई पत्ते की सब्जी, बाड़ी भाजी, लकरा की चटनी भी शामिल है। इसके अलावे प्रशिक्षण शिविर के दौरान मिलेट्स के व्यंजन भी शामिल किए गए हैं।