Road Accident: शिवनाथ नदी में गिरी तेज रफ्तार कार , MP के बैंककर्मी की मौत तीन की हालत गंभीर

Update: 2025-06-23 08:26 GMT

High Speed Car falls into CG Shivnath River : रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से बेमेतरा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर शिवनाथ नदी में गिर गई है। इस हादसे में कार सवार बैंक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामला सिमगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर-जबलपुर पर स्थित शिवनाथ नदी का है। सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस और बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद क्रेन के माध्यम से कार को नदी से बाहर निकाला गया। 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मौके पर मौत होने वाले युवक की पहचान अमित बघेल के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गौरीघाट इलाके का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, अमित बेमेतरा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में काम करते थे। हादसे के वक्त अमित खुद कार ड्राइव कर रहे थे। 

पुलिस ने बताया कि, शिवनाथ नदी हादसा सुबह सिमगा के पुराने पुल पर हुआ है। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। सभी रायपुर से जबलपुर जा रहे थे। जैसे ही कार सिमगा थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी के पुराने पुल के पास पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार रेलिंग तोड़ती हुई सीधे नदी में गिर गई।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गोताखोरों की टीम अब भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई व्यक्ति पानी में डूबा तो नहीं। हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। पुल पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किये जा रहे हैं। 


 

Tags:    

Similar News