राहुल गांधी के 'नरेंद्र सरेंडर' वाले बयान पर घमासान: डिप्टी सीएम बोले आतंकवाद पर चुप्पी, अब भ्रम फैलाने की कोशिश

Update: 2025-06-04 06:45 GMT

Rahul Gandhi Narendra Surrender Comment : रायपुर, छत्तीसगढ़। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'नरेंद्र, सरेंडर करो' वाले बयान को लेकर छत्तीसगढ़ घमासान शुरू हो गया है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, जब मुंबई और संसद पर आतंकी हमला हुआ तो कांग्रेस ने चुप्पी साध ली थी कुछ नहीं कहा, अब जब आतंकियों को जवाब दिया है तो वे (राहुल गांधी ) भ्रम फैला रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में जब भी हमले हुए, उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आतंकवादियों ने बम विस्फोट किए, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। आप जानते हैं कि मुंबई में ताज होटल में क्या हुआ- उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यहां तक ​​कि जब उनकी अपनी संसद पर हमला हुआ, तब भी उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब जब पाकिस्तान को उचित जवाब दिया गया है, तो वे भ्रम पैदा करना चाहते हैं और लोगों के बीच गलत सूचना फैलाना चाहते हैं।  

 क्या बोले थे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने भोपाल में कहा था कि, "BJP-RSS वालों पर थोड़ा सा भी दबाव डालो, डरकर भाग जाते हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने उधर से फोन कर कहा - नरेंदर...सरेंडर। इधर नरेंद्र मोदी ने 'जी हुजूर' कहकर ट्रंप के इशारे का पालन किया। एक वक़्त 1971 का भी था, जब अमेरिका का सातवां बेड़ा आया था, लेकिन इंदिरा गांधी जी ने कहा था- मुझे जो करना है, वो करूंगी।" 

Tags:    

Similar News