CG Naxal Surrender: शिक्षक रहे नक्सली ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, 20 सालों से संगठन में थे एक्टिव

Update: 2025-06-18 07:13 GMT

Naxal Couple Surrendered in CG : छत्तीसगढ़। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिली है। यहां नक्सल डिविजनल कमेटी सदस्य (DVC) जीवन और उसकी पत्नी एरिया कमेटी सदस्य (ACM) अगाशा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। यह दंपत्ति लगभग बीस साल से माओवादी संगठन में एक्टिव था।

वैचारिक प्रशिक्षण देता था नक्सलियों को 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सरेंडर करने वाले नक्सली जीवन पहले परवीडीह गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत थाव। साल 2000 के आसपास जीवन ने नौकरी छोड़ दी और माओवादी संगठन से जुड़ गया।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, जीवन ने माओवादी संगठन में भी शिक्षक की भूमिका निभाता था। वह उत्तर ब्यूरो की मोबाइल पॉलिटिकल स्कूल टीम (MOPOS) का हिस्सा बना और नक्सली कैडरों को वैचारिक प्रशिक्षण दिया करता था। 

वहीं जीवन की पत्नी अगाशा, मानपुर क्षेत्र की निवासी है और नक्सल संगठन की सीएनएम (Cultural and News Movement) एरिया कमेटी की सदस्य रही है। दंपत्ति माओवादी संगठन के माड़ डिवीजन और रावघाट एरिया कमेटी के तहत सक्रिय था।

एसपी यशपाल सिंह ने दोनों के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए बताया कि यह न सिर्फ संगठन के ढांचे को कमजोर करेगा, बल्कि क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ जारी मुहिम को मजबूती भी देगा। 

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अन्य महिला नक्सली अंजू भी मारी गई है। 

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

 

Tags:    

Similar News