शराब घोटाला: आरोपी विजय भाटिया की बढ़ी पुलिस रिमांड, दिल्ली से हुई थी गिरफ्तारी

Update: 2025-06-10 08:45 GMT

Police remand of Accused Vijay Bhatia Extended : रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में गिरफ्तार विजय भाटिया की पुलिस रिमांड 12 जून तक बढ़ा दी गई है। ईओडब्ल्यू पहले ही 9 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर चुकी है। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद विजय भाटिया को ACB/EOW की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से एक बार फिर रिमांड अवधि बढ़ा दी है।

बीते 1 जून को ACB-EOW ने कारोबारी भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद 1 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। ACB जज के छुट्टी में होने के कारण भाटिया को पल्लवी तिवारी की कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि EOW की टीम ने दुर्ग-भिलाई में भाटिया के कई ठिकानों पर छापा मारा था। बताया जा रहा है की, छापेमारी की कार्रवाई के दौरान टीम के महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।

भाटिया के घर वालों से की पूछताछ बीते दिन रविवार को ACB-EOW की अधिकारी दो गाड़ियों में विजय भाटिया के घर पहुंचे थे। इस दौरान अधिकारियों घर के अंदर और बाहर तलाशी ली इसके बाद घर वालों से लगभग दो से तीन घंटे तक पूछताछ की गई। अधिकारियों के साथ महिला पुलिस भी मौजूद रही। भाटिया के घर पर 2 साल पहले ED ने छापेमारी की थी, तब से वह फरार चल रहा था। लंबे समय बाद EOW की गिरफ्त में आया है।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में 12 दिन पहले ACB और EOW ने 39 जगहों पर छापेमारी की थी। इसमें दुर्ग-भिलाई के अलावा धमतरी और महासमुंद में ये कार्रवाई की गई। छापेमारी में 90 लाख रुपए की राशि, सोना-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए।


Tags:    

Similar News