छात्रा को डंडे से पीटकर हेडमास्टर ने तोड़ा पैर: शिक्षक पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं, BEO बोले- कोई शिकायत नहीं
Headmaster broke student leg by Beating her : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित कंजिया प्राइमरी स्कूल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। स्कूल के हेडमास्टर हेरालुयुस टोप्पो ने दूसरी कक्षा की छात्रा ललिता यादव की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके कारण उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। ललिता को अंबिकापुर के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पिछले 3 दिन से उसका इलाज चल रहा है। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जगिमा-पटना गांव निवासी शिवकुमार यादव की 8 वर्षीय बेटी ललिता यादव कंजिया प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा है। 5 दिन पहले, ललिता क्लास में अन्य बच्चों से बात कर रही थी, जिससे हेडमास्टर हेरालुयुस टोप्पो नाराज हो गए। गुस्से में उन्होंने ललिता के पैरों पर डंडे से कई बार प्रहार किया।
पिटाई के बाद ललिता को असहनीय दर्द हुआ और रात तक उसका पैर सूज गया। परिजनों ने उसे तुरंत शंकरगढ़ PHC ले जाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर के संजीवनी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
एक्स-रे में पता चला कि ललिता के पैर में फ्रैक्चर है। पिछले 3 दिनों से वह निजी हॉस्पिटल में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। शिवकुमार यादव ने बताया कि इलाज पर अब तक 10,000 रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन हेडमास्टर ने अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं दी।
पंचायत में हेडमास्टर ने मानी गलती
घटना के बाद ललिता की हालत बिगड़ने पर शिवकुमार यादव ने गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीणों को सूचित किया। पंचायत बुलाई गई, जिसमें हेडमास्टर हेरालुयुस टोप्पो को बुलाया गया। पंचायत में हेडमास्टर ने अपनी गलती स्वीकार की और ललिता के इलाज का खर्च उठाने का वादा किया। हालांकि, शिवकुमार ने बताया कि हेडमास्टर ने अब तक कोई मदद नहीं की, जिसके कारण उन्होंने अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई।
मामले की शिकायत नहीं
शंकरगढ़ बीईओ जय गोविंद तिवारी ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी है, लेकिन कोई लिखित शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।