राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र अटल नगर (नवा रायपुर) स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन में आयोजित होगा। इस भवन का उद्घाटन इस वर्ष 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में सत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार दिन के इस सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ के विजन 2047 पर चर्चा होगी। नए विधानसभा भवन में आयोजित इस प्रेसवार्ता में अध्यक्ष डॉ. रमन ने कहा कि यह पूरी तरह गैर-राजनीतिक विषय है और इसके प्रति सर्वसहभागिता तथा सर्वसहमति की अपेक्षा है।
विधानसभा के 25 वर्ष-एक नजर
पहली बैठक: 14 दिसंबर 2000
अब तक सत्र: 76
अब तक बैठकें: 773
कार्यवाही की अवधि: 3456 घंटे 19 मिनट
रविवार को क्यों होगी बैठक
शीतकालीन सत्र की शुरुआत 14 दिसंबर, रविवार से किए जाने की वजह बताते हुए अध्यक्ष डॉ. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर 2000 को हुई थी। इसी कारण नए भवन में भी सत्र की शुरुआत इसी तारीख से की जा रही है।
दूसरे दिन पेश होगा अनुपूरक बजट
अध्यक्ष डॉ. रमन ने बताया कि सत्र के दूसरे दिन सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। यह चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट होगा, जिस पर 16 दिसंबर को चर्चा की जाएगी। सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना संशोधन विधेयक भी पेश किए जाने की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी गई है।
विधानसभा के गलियारों में दिखेगी पूरे छत्तीसगढ़ की झलक
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नए विधानसभा भवन के गलियारों को छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परंपराओं के रंग में सजाया जाएगा। बस्तर से लेकर सरगुजा तक की झलक दिखाने की तैयारी है। इसके लिए संस्कृति विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है तथा नए लोकसभा भवन की सजावट का भी अध्ययन किया जा रहा है।
पेपरलेस कार्य की ओर बढ़ता विधानसभा
विधानसभा का पूरा कामकाज पेपरलेस बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि लगभग 96 प्रतिशत सवाल ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि चिप्स के माध्यम से विधानसभा को पूरी तरह पेपरलेस बनाने की कवायद जारी है।