भीषण गर्मी से मिली राहत: रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ गिरे ओले, किसानों की बढ़ी चिंता

Update: 2025-04-29 14:15 GMT

Chhattisgarh Weather Report : रायपुर। छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम बदल गया है। झमाझम बारिश के साथ ओलों की बौछार ने लोगों को गर्मी की चिलचिलाती धूप से राहत दिलाई है। आज रायपुर, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और जशपुर जैसे कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। तेज हवाओं और आंधी-तूफान ने मुंगेली, बलौदाबाजार और जांजगीर में बिजली सप्लाई को ठप कर दिया है, जिससे लोग परेशान हैं।

सोमवार को भी कई इलाकों में ओले गिरे, जिसके चलते तापमान में करीब 10 डिग्री की गिरावट आई है। लेकिन यह बेमौसम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई है, क्योंकि उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

मुंगेली, जांजगीर और बलौदाबाजार में अंधेरा छाया

मुंगेली में मौसम ने आज सबको चौंका दिया। तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि ने कई इलाकों में तबाही मचाई। दलहन और तिलहन की फसलों पर इसका बुरा असर पड़ा है। भारी बारिश ने बिजली व्यवस्था को भी चरमरा दिया, जिससे शहर और गांवों में अंधेरा छा गया। बलौदाबाजार-भाटापारा में भी आंधी और बारिश ने बिजली सप्लाई को रोक दिया। जांजगीर में तेज हवाओं के साथ बारिश ने जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली से महरूम कर दिया।

मुंगेली में बड़े ओले बने चर्चा का विषय

मुंगेली में आज बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे, जो देखने में तो आकर्षक थे, लेकिन किसानों के लिए चिंता का कारण बन गए। अप्रैल का महीना छत्तीसगढ़ में मौसम के उतार-चढ़ाव का रहा है। जहां तापमान 44.4 डिग्री तक पहुंचकर रिकॉर्ड तोड़ चुका था, वहीं द्रोणिकाओं के प्रभाव से 10 डिग्री की गिरावट ने सबको हैरान कर दिया। लेकिन इस बेमौसम बारिश ने रबि फसलों को नुकसान पहुंचाया है। पेंड्रा, कवर्धा और कोरबा में ओलों ने फसलों को तबाह कर दिया।

किसानों की मुआवजे की गुहार

धरसीवां, पंडरभट्टा, मुर्रा और कूंरा जैसे गांवों में ओलावृष्टि ने धान की फसलों को बर्बाद कर दिया। पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा ने सरकार से सर्वे और मुआवजे की मांग की है। किसान नेता पारसनाथ साहू का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और तापमान के उतार-चढ़ाव से फसलें प्रभावित हो रही हैं। इस बारिश ने सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया है। महासमुंद, धमतरी, रायपुर और मुंगेली में फसलों की तबाही के बाद किसानों ने सरकार से मदद मांगी है।

आगे भी बारिश का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एंटी साइक्लोनिक गतिविधियों और बंगाल की खाड़ी से नमी के कारण अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके बाद तापमान फिर बढ़ेगा।

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरिया, जशपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर के लिए अलर्ट जारी किया है। मेघगर्जन, बिजली और आंधी की चेतावनी है। कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, पेंड्रा, बलरामपुर और कोरबा में रेड अलर्ट है। सोमवार को बीजापुर में 70 मिमी, अंतागढ़ और उसूर में 30 मिमी, और कांकेर, पखांजूर जैसे इलाकों में 20 मिमी बारिश हुई। 


Tags:    

Similar News