CG Encounter: बीजापुर में पुलिस की माओवादियों के साथ मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर
Naxal Encounter
One Naxalite Killed in Bijapur Encounter : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है। फिलहाल नक्क्सली की पहचान होना बाकी है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि, बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में संयुक्त सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों और जवानों के बीच यह मुठभेड़ इंद्रावती टाइगर रिजर्व एरिया के आसपास हो रही है। अधिकारी ने बताया कि, मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं। इलाके में अब भी मुठभेड़ जारी है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व एरिया में नक्सलियों के बड़े कैडर मौजूद हैं। इस सूचना के बाद बीजापुर जिले से पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम को इंद्रावती टाइगर रिजर्व एरिया में सर्चिंग के लिए रवाना किया। मौके पर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। दोनो ओर से गोलीबारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है। मौके से ऑटोमेटिक हथियार भी जवानों ने बरामद किए हैं। इलाके में अब भी पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी चल रही है। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। इसमें कई नक्सली ढेर हो रहे हैं।
इससे पहला सोलह नक्सलियों ने किया था सरेंडर
बता दें कि, इससे पहले सुकमा जिले में 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इसमें एक महिला माओवादी भी शामिल है। एसपी सुकमा किरण चौहान ने कहा, सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।
परिणामस्वरूप, आज 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन 16 नक्सलियों पर कुल 25 लाख रुपये का इनाम था। इनमें बटालियन और अन्य डिवीजनों के नक्सली शामिल थे, जिनमें ओडिशा के कुछ नक्सली भी शामिल थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
गौरतलब है कि, मई 2025 को कोरापुट पुलिस और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (DVF) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान खूंखार और वांटेड एरिया कमेटी सदस्य (ACM) कुंजम हिडमा उर्फ मोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। नक्सली नेता कुंजाम हिडमा को कोरापुट जिले के बाइपारीगुडा थाना क्षेत्र के पेटगुडा जंगल से पकड़ा गया।