दर्द...आंसू...गुस्सा...बदला: पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार पर फूटा गुस्सा
स्वदेश, रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार रात उनका पार्थिव शरीर फ्लाइट द्वारा रायपुर लाया गया। उनकी हत्या पर रायपुर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। दिन भर उनके निवास पर सांत्वना देने वाले पहुंचते रहे। पूरे शहर में लोगों ने प्रदर्शन, कैंडल मार्च और पुतला जलाकर दर्द और गुस्से का इजहार किया। लोगों ने नाम आंखों से इन प्रदर्शनों में हिस्सा लिया।
मिरानिया परिवार शादी की सालगिरह मनाने पहलगाम के बैसरन घाटी गया था। वहां वे पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। दिनेश मिरानिया अपने मामा ससुर द्वारा आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के लिए कश्मीर गए थे। वे 20 अप्रैल को रायपुर से रवाना हुए थे और 26 अप्रैल को वापस लौटने वाले थे। दिनेश मिरानिया चार भाइयों और आठ बहनों में सबसे छोटे थे।
पत्नी और बच्चों को भी आई चोट
कारोबारी की पत्नी नेहा के चेहरे में चोट आई है। बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं। नेहा के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े हैं। बच्चों की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि वे किसी से बात करने की हालत में नहीं हैं।
वर्जन
हम इस घटना से गुजर रहे हैं। यह हमारी सरकार की नाकामी है, जिसके कारण आतंकियों ने हमारे परिवार के सदस्य की हत्या कर दी।
सुधीर अग्रवाल, परिजन
वर्जन
यह घटना हमारे पूरे परिवार को आहत कर गई। इस घटना के बाद हमारे परिवार का कोई भी सदस्य जम्मू-कश्मीर नहीं जाएगा।
केशवा मिरानिया, परिजन
हाईलाइट्स
- घटना की सूचना मिलते ही रायपुर एसएसपी लाल सिंह उम्मेद और कलेक्टर गौरव सिंह रात में ही मृतक दिनेश मिरानिया के समता कॉलोनी स्थित घर पहुंचे।
- राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, मेयर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकांत राठौर ने शोक संवेदना व्यक्त करने समता कॉलोनी में शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।
- गृह मंत्री अमित शाह ने मृतक की पत्नी, बच्चों और बड़े भाई नरेश अग्रवाल से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
- मृतक दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रात 9 बजे रायपुर पहुंचा।
- मिरानिया की पत्नी और बच्चों को भी घायल अवस्था में कश्मीर से सुरक्षित निकाला गया।
- भिलाई के 10 और रायपुर के 65 लोग अभी भी श्रीनगर के होटल में ठहरे हुए हैं।
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा लगातार कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़वासियों से संपर्क में हैं।
- सरकार द्वारा सभी पर्यटकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं।