छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर: सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला और चलपति की पत्नी अरुणा भी शामिल
Encounter on Chhattisgarh-Andhra Pradesh border : रायपुर। छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि ग्रेहाउंड्स फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला 40 लाख का इनामी था। वहीं एनकाउंटर में मारी गई अरुणा नक्सली लीडर चलपति की पत्नी है और इस पर 20 लाख का इनाम था। आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
10 फरवरी 2012 को गजरला रवि ने अपने साथियों के साथ बीएसएफ की टीम पर हमला किया। कमांडेंट सहित तीन जवानों को मार दिया और उनके हथियार लूटे थे। 2014 से फरार था और छत्तीसगढ़ में एक्टिव था।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, गजरला रवि के नक्सलियों के बीच कई नामों से चर्चित था, जैसे कि, गणेश उर्फ़ आनंद उर्फ़ उदय उर्फ़ गजरला रविंदर। गजरला के पिता का नाम स्वर्गीय गजरला मल्लैया था। गजरला आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले के वेलिशाला गांव का रहने वाला था। वह सेंट्रल कमेटी का मेंबर था और उस पर सरकार ने 40 लाख का इनाम घोषित किया था।
अब तक मारे गए 9 बड़े नक्सली लीडर्स
बसवा राजू, पोलित ब्यूरो, महासचिव, डेढ़ करोड़ का इनामी (आंध्रप्रदेश)
जयराम उर्फ चलपति, CCM (सेंट्रल कमेटी मेंबर), 1 करोड़ का इनामी (आंध्रप्रदेश)
रेणुका, सेंट्रल रीजनल ब्यूरो, प्रेस टीम और वकील, 45 लाख की इनामी, (तेलंगाना)
मधु उर्फ जंग, DKSZCM (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी), 25 लाख की इनामी (आंध्रप्रदेश)
नीति उर्फ निर्मला, DKSZC, 25 लाख की इनामी (छत्तीसगढ़).
रूपेश, DKSZC 25 लाख का इनामी (महाराष्ट्र)
दसरू, DKSZC, 25 लाख का इनामी (ओडिशा)
रणधीर, DKSZC, 25 लाख का इनामी (तेलंगाना)
जोगन्ना, DKSZC, 25 लाख का इनामी (तेलंगाना)
बता दें कि , इससे पहले हुई मुठभेड़ में बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम मारा गया था। सुधाकर तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांटेड था और उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम भी घोषित था। इसके अलावा बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 45 लाख रुपए के इनामी नक्सली भास्कर को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। मुठभेड़ इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई थी।
गौरतलब है कि, यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा हैं, जिसका लक्ष्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा निर्धारित मार्च 2026 तक राज्य को नक्सल मुक्त करना है।