बस्ती के मकान में कन्वर्जन का खेल: राष्ट्रीय संगठनों ने कर दिया फेल, पैसे देकर कराते थे यीशु की पूजा

Update: 2025-08-11 04:04 GMT

Conversion in Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को कन्वर्जन को लेकर फिर एक बार विवाद भड़क गया। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेड़ा बस्ती में कन्वर्जन की सूचना पर राष्ट्रीय विचारों से जुड़े संगठनों ने एक मकान का घेराव किया।

आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा की आड़ में कन्वर्जन कराया जा रहा था। घटना को देखकर मोहल्लेवासियों ने ही संगठनों को बुलाया था। उनका आरोप था कि मकान में 30-35 लोग मौजूद थे और पैसों के लालच में कन्वर्जन हो रहा था।

पुलिस मौके से एक महिला और दो युवकों को लेकर पूछताछ के लिए थाने लाई। इस दौरान सरस्वती नगर थाना परिसर में भी तनाव बढ़ा, जब हिरासत में लिए गए युवकों को भीड़ ने पीट दिया।

पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया और मारपीट के आरोपियों पर FIR दर्ज करने की बात कही। संगठन का कहना है कि उन्होंने मारपीट नहीं की, बल्कि मोहल्लेवासियों ने युवकों को तब पीटा जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे।

3300 रुपए देकर यीशु की पूजा करने लालच

संगठनों ने आरोप लगाया है कि एक मोहल्ले में देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की जा रही थीं और पैसों का लालच देकर कन्वर्जन कराया जा रहा था। जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बताया कि उनका भतीजा कई साल पहले हिंदू धर्म छोड़कर यीशु की पूजा करने लगा था। उनके घर पर देर रात तक गाना-बजाना होता था और अजनबी लोगों का आना-जाना बना रहता था। 12वीं की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि बच्चों को 3300 रुपए देकर यीशु की पूजा करने के लिए कहा जा रहा था। उसे भी कई बार पैसों का प्रस्ताव मिला, लेकिन उसने मना कर दिया।

कन्वर्जन के आरोपों की जांच कर रहे हैं: एएसपी

एएसपी दौलत राम ने बताया कि यह मामला दो पक्षों के बीच विवाद का है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को सुरक्षित रखा है और मारपीट के मामले में अपराध दर्ज किया जाएगा। कन्वर्जन के आरोपों की जांच के लिए संबंधित लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News