Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर सर्विस हुई बहाल, मौसम की वजह की थी स्थगित

Update: 2025-05-10 09:07 GMT

Char Dham Yatra Helicopter Service Restored : उत्तराखंड। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सेवा को बहाल कर दिया गया है। यह जानकारी उत्तराखंड सरकार ने न्यूज़ एजेंसी को दी है। बता दें कि, इससे पहले उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और कहा कि हेलिकॉप्टर सेवा केवल चार धाम यात्रा स्थलों से तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए उपलब्ध है।

उत्तराखंड सरकार ने एजेंसी को बताया कि चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू हो गई है और सुचारू रूप से चल रही है। सरकार ने कहा कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी। एटीसी केंद्रीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पुनः क्लियरेंस के बाद केदारनाथ की हेली सेवा पुनः सुचारू कर दी गई है। 

सीएम बोले अफवाह पर न दें ध्यान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं। आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं।

 

चारधाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। चारधाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। विदित हो कि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट को 4 मई को दर्शनार्थ खोला गया था।

उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 मई को खोले जा चुके हैं। पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उत्तराखंड के कई शहरों में दिन के अलावा रात में भी चेकिंग की जा रही है। प्रमुख चौराहों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है।

Tags:    

Similar News