छत्तीसगढ़ में 5 दिन तकआंधी-बारिश: 11 जिलों में यलो तो 7 में मौजम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Chhattisgarh Weather Reports Today : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते शुक्रवार को चिलचिलाती गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया, लेकिन देर रात हुई बारिश ने हल्की राहत दी। मौसम विभाग ने शनिवार को भी कई इलाकों में गरज-चमक, तेज हवाओं (60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मेघ गर्जन, तेज हवाएं और बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।
पिछले 24 घंटों का मौसम
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम की इस उठापटक ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन उमस अब भी बरकरार है।
हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, दक्षिण-पूर्व मानसून अगले दो-तीन दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीप, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप और मध्य बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो सकता है। एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तर बांग्लादेश तक फैली हुई है, जो 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक प्रभावी है। इसके असर से छत्तीसगढ़ में बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है।
प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा, कुछ इलाकों में तेज हवाएं और वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव न होने की बात कही है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटों में बालोद, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, खैरगढ़, कोंडागांव, महासमुंद, मोहला-मानपुर, नारायणपुर, रायपुर, राजनांदगांव और सुकमा में तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटे) और मध्यम बारिश की संभावना है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
रायपुर में आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।