CG Breaking News: जिंदल कोल माइंस में विस्फोट, एक मजदूर की मौके पर ही मौत, दो गंभीर

Update: 2025-04-18 10:12 GMT

Explosion in Jindal coal mines : रायगढ़, छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक स्थित जिंदल (Jindal) पावर लिमिटेड की डोंगमहुआ कोल माइंस में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है। कोयला खनन के दौरान हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए ओ. पी. फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, विस्फोट होने के समय खदान में लगभग 12 -13 मजूर काम कर रहे थे। मजदूरों ने बताया कि, अचानक खदान में विस्फोट हुआ, विस्फोट स्थल के ज्यादा करीब होने की वजह से तीन मजदूर इस हादसे की चपेट में आये। इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। बायकी मजदूरों ने तुरंत घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और जिंदल प्रबंधन से भी खदान में होने वाले विस्फोट की जानकारी ली जा रही है।

तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गारे पेलमा कोल माइंस में आज सुबह लगभग 11 बजे कोयला खनन करने के दौरान विसफोट से वैन के अंदर बैठे श्रमिक चपेट में आ गए। आयुष बिश्नोई के घटना स्थापित मौत हो गई।

वहीं चंद्रपाल राठिया और उसका साथी अरुण लाल निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। थाना प्रभारी के माने तो इस विस्फोट से पत्थरों की मार से वैन का पिछला हिस्सा उड़ गया, जिसके कारण अंदर बैठे तीनों श्रमिक इसकी चपेट में आ गए।


Tags:    

Similar News