Radhika Yadav: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या, पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update: 2025-07-10 13:23 GMT

Radhika Yadav

Tennis Player Radhika Yadav Shot Dead: गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उनके E-157 निवास पर हुई। राधिका को उनके पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां मारीं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। 

 पिता ने उठाया खौफनाक कदम

गुरुग्राम पुलिस की शुरुआती जांच में चौंकाने वाला कारण सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नियमित रूप से रील्स बनाकर पोस्ट किया करती थीं। इसी आदत को लेकर उनके पिता नाराज़ रहते थे। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में आकर पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर तीन गोलियां चला दीं। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की गहराई से जांच जारी है।

उभरती टेनिस स्टार थीं राधिका यादव

23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका यादव भारत की एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर भी देश का प्रतिनिधित्व किया था। टेनिसखेलो डॉट कॉम के अनुसार इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) डबल्स कैटेगरी में उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 113 थी, जो उन्हें टॉप 200 खिलाड़ियों में शामिल करती थी। राधिका को देश की उभरती हुई स्टार माना जा रहा था, लेकिन उनके सपनों की उड़ान शुरू होने से पहले ही उनकी ज़िंदगी को बेहद दर्दनाक तरीके से खत्म कर दिया गया। 

राधिका चलाती थीं टेनिस एकेडमी

राधिका यादव ने अपनी खुद की टेनिस एकेडमी शुरू की थी, जहां वह बच्चों को टेनिस की बारीकियां सिखाया करती थीं। जून 2024 में वह ट्यूनीशिया में आयोजित W15 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी पहुंची थीं। इससे पहले फरवरी 2017 में ग्वालियर में उन्होंने ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह के खिलाफ मुकाबला खेला था। उनका नाम ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में भी रजिस्टर्ड था। राधिका को देश की नई पीढ़ी की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों में गिना जाता था।

Tags:    

Similar News