उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत और 13 घायल
टिहरी में कुंजापुरी मार्ग पर बड़ा बस हादसा, 5 की मौत और गुजरात-हरियाणा समेत 7 राज्यों के 13 लोग घायल हो गए, बचाव कार्य जारी
उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नरेंद्रनगर के कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर एक यात्री बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा करीब 12:30 बजे हुआ, जब बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होना इसकी मुख्य वजह बताया गया है। बस में कुल 18 यात्री सवार थे। कुछ शुरुआती सूचनाओं में संख्या 28 या 29 बताई गई थी, लेकिन अधिकारियों ने बाद में स्पष्ट किया कि वास्तविक संख्या 18 ही थी। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव की जरूरत सामने आई, क्योंकि बस गहरी खाई में फंसी थी और कई यात्री गंभीर रूप से घायल थे।
गुजरात-हरियाणा समेत 7 राज्यों के 13 लोग
घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 13 यात्री घायल हुए हैं। इनमें अधिकतर गुजरात और दिल्ली के श्रद्धालु थे, जो कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। खाई की गहराई और इलाके की दुर्गमता के कारण शुरुआती कुछ मिनट बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुए।घटना की सूचना मिलते ही SDRF की पांच टीमें मौके पर भेजी गईं। जिला पुलिस, अग्निशमन विभाग और राजस्व टीमें भी तुरंत पहुंचीं। सभी एजेंसियों ने मिलकर घायलों को खाई से निकालने के लिए रस्सों और स्ट्रेचर की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। बचाव अभियान करीब एक घंटे तक चलता रहा।
गंभीर घायलों कोएम्स ऋषिकेश रेफर किया
घायलों को स्थिति के आधार पर अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। तीन यात्रियों को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जबकि 10 को नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पतालों में इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन और SDRF को निर्देश दिए हैं कि घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि बस की तकनीकी खराबी अचानक कैसे उत्पन्न हुई। मार्ग की स्थिति, वाहन की मेंटेनेंस हिस्ट्री और चालक के बयान की जांच की जा रही है। हादसे के बाद कुंजापुरी मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी रोका गया।