Amarnathji Yatra: पहलगाम और बालटाल शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा आज के लिए स्थगित
Amarnathji Yatra : पहलगाम और बालटाल शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा आज के लिए स्थगित
Amarnathji Yatra : उत्तराखंड। पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा आज के लिए स्थगित कर दी गई है। प्रशासन ने यह निर्णय भारी बारिश और यात्रियों की सुविधा के लिए लिया है।
जानकारी सामने आई है कि, जम्मू-कश्मीर के रेलपथरी क्षेत्र में अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड की घटना हुई। इसके चलते आज की यात्रा स्थगित कर दी गई। हादसे में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि चार यात्री बह गए और कई अन्य घायल हो गए। प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हैं।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण, पटरियों पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि आज (17 जुलाई) दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, पिछली रात पंचतरणी शिविर में रुके यात्रियों को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के तहत बालटाल की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है। दिन के दौरान मौसम की स्थिति के आधार पर, यात्रा कल फिर से शुरू होने की पूरी संभावना है।"
डीआईपीआर कश्मीर ने बताया कि, श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।