टॉप नक्सल कमांडर हिडमा के मारे जाने की खबर

Update: 2025-11-18 06:33 GMT

पत्नी सहित कुल 6 नक्सली ढेर, 50 लाख का था इनामी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में चल रही मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली हिडमा और उसकी पत्नी राजे के मारे जाने की खबर है. हिडमा पर 50 लाख रुपए का इनाम था. अब तक 6 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. 43 साल का हिडमा 2013 के दरभा घाटी नरसंहार और 2017 का सुकमा हमला सहित कम से कम 26 सशस्त्र हमलों का जिम्मेदार था.

छत्तीसगढ़-आंध्र पदेश के बॉर्डर पर मुठभेड़

सुरक्षा बलों ने एर्राबोर पुलिस थाना क्षेत्र के जंगलों में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के गढ़ में घुसकर एनकाउंटर किया। मुठभेड़ के दौरान रुक-रुककर फायरिंग हुई। ऑपरेशन के दौरान कुछ वरिष्ठ नक्सली भी ढेर हुए हैं। सुरक्षा बल इलाके में अभी भी कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।

हिडमा कौन था?

जन्म: 1981, पूवर्ति, सुकमा (छत्तीसगढ़)

पद: PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख, नक्सलियों की सबसे घातक हमलावर यूनिट

CPI (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सबसे युवा सदस्य

बस्तर क्षेत्र से सेंट्रल कमेटी में शामिल होने वाला एकमात्र आदिवासी

असली नाम: संतोष

उसके सिर पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था

मुख्य हमले जिनमें हिडमा शामिल था

2010 दंतेवाड़ा हमला: 76 सीआरपीएफ जवान शहीद

2013 झीरम घाटी नरसंहार: 27 लोग मारे गए, जिनमें शीर्ष कांग्रेसी नेता शामिल

2017 सुकमा हमला और 2021 सुकमा-बीजापुर मुठभेड़: 22 सुरक्षा कर्मी शहीद

Similar News