OP सिंदूर पर बहस: सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान...ऑपरेशन महादेव में तीनों का खात्मा, अमित शाह ने कहा हमारे पास हैं पूरे सबूत

Update: 2025-07-29 06:45 GMT

ऑपरेशन महादेव पर लोकसभा में अमित शाह बोले - पहलगाम आतंकी हमले के आतंकी मारे गए

Operation Mahadev : नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा को संबोधित किया। उन्होंने ऑपरेशन महादेव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकी मारे गए हैं। 

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "निर्दोष नागरिकों को उनके परिवारों के सामने उनका धर्म पूछकर मार डाला गया। मैं इस बर्बर कृत्य की निंदा करता हूं। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।"

"एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।"

गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव की डिटेल बताते हुए कहा - "22 अप्रैल 2025 को हत्या की गई। एक सुरक्षा मीटिंग उसी रात की गई जब हमला हुआ। 1 बजे हमला हुआ और मैं साढ़े पांच बजे पहुंच गया था। सभी सुरक्षा बल और जम्मू कश्मीर पुलिस उस बैठक में शामिल थे। हमने तय किया कि, इन हत्यारों को पाकिस्तान नहीं भागने देंगे। दाचीगाम क्षेत्र में इन आतंकियों की मौजूदगी दर्ज की गई। 22 जुलाई तक प्रयास जारी रहा। हमारे अधिकारी ठंड में ऊंचाई पर गश्त करते रहे। सेंसर के माध्यम से आतंकियों के होने की पुष्टि हुई।"

"सीआरपीएफ, चार पैरा और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में ये मारे गए। हमारे निर्दोष नागरिकों को मारने वाले तीनों आतंकी मारे गए। आतंकियों की पहचान सुलेमान, अफगान और जिब्रा के रूप में हुई। इन लोगों की मदद करने वाले चारों लोग हिरासत में हैं। उन्होंने इन आतंकियों की पहचान की। हम इससे संतुष्ट नहीं हुए। हमने जो बुलेट प्राप्त की थी घटना स्थल से उसकी एफएसएल रिपोर्ट निकलवाई। कल जब ये मारे गए तो इनके हथियार एम 9 और ऐके 47 की जांच करवाई। कल रात ये हथियार चंडीगढ़ भेजे गए थे। वहां जांच हुई और यह सिद्ध हुआ कि, इन्हीं राइफलों से हमारे नागरिकों को जान ली गई थी।"

विपक्ष द्वारा टोके जाने पर अमित शाह ने कहा - क्या आपको आतंकियों के मारे जाने पर खुश नहीं हैं। मैं वो दृश्य नहीं भूल सकता जब 6 दिन पहले शादी की हुई लड़की मेरे सामने विधवा खड़ी थी।

जिस दिन Let के टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली उसी दिन एनआईए को यह जांच सौंप दी गई। हमने पूरी व्यवस्था की कि, ये आतंकी देश छोड़कर न जाएं। जांच के दौरान मृतकों के परिजनों, खच्चर वालों, दुकान वाले लगभग 1 हजार 55 लोगों से पूछताछ करते हुए रिपोर्ट तैयार हुई।

पूर्व गृह मंत्री ने पी चिदंबरम ने सवाल उठाया कि, क्या सबूत है कि, ये आतंकी पाकिस्तान से आए हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं, हमारे पास प्रूफ है कि, वे पाकिस्तानी थे। उनके वोटर नंबर भी हमारे पास हैं जो पाकिस्तान के हैं। उनके पास से मिली चॉकलेट भी पाकिस्तान की थी। मतलब पूर्व गृह मंत्री उन्हें क्लीन चिट दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News