SwadeshSwadesh

दंदरौआ धाम मंदिर में चोरी का राज खुला,चोरों ने महंत को खिलाई थी नींद की गोली

  • दंदरौआ धाम में कल हुई 30 लाख रूपए की चोरी का राज खुल गया
  • पुलिस को तीन युवक शिवम नगाइच,अभिषेक लहारिया व रोहित शर्मा पर शक
  • महंत रामदास महाराज को शाम को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर दी थी

Update: 2020-06-16 08:40 GMT
दंदरौआ धाम में कल हुई 30 लाख रूपए की चोरी का राज खुल गया

भिंड। अंचल के सुप्रसिद्ध मंदिर दंदरौआ धाम में कल हुई 30 लाख रूपए की चोरी का राज खुल गया है। पुलिस ने महज चौबीस घंटे के भीतर ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जोकि मंदिर के ही कर्मचारी है।  

महंत रामदास महाराज को शाम को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर दी थी

जानकारी के अनुसार मंदिर में चोरी होने के बाद पुलिस ने मंदिर में काम करने वाले  कर्मचारियों से कड़ाई से पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस को तीन युवक शिवम नगाइच,अभिषेक लहारिया व रोहित शर्मा पर शक हुआ । तीनों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की ततो वह टूट गए और जुर्म कबुल कर लिया। मंदिर की किचिन में नींद की गोलियां मिलने से पुलिस का शक और गहरा गया था।

उन्होंने बताया की तीनों लोगो ने आपस में मिलकर मंदिर के पुजारी राजकुमार व महंत रामदास महाराज को शाम को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर दी थी। पुलिस ने तीनों लोगो से 16 लाख रूपए भी बरामद कर लिया है शेष रकम की पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News