अटेर बीआरसी ने किया विद्यालय का निरीक्षण

शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययन व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए जिलाधीश द्वारा शुरू की गई पहल अब रंग लाने लगी है।

Update: 2018-07-05 09:27 GMT

कई विद्यालयों में लटके मिले ताले शिक्षक नदारत

भिण्ड | शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययन व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए जिलाधीश द्वारा शुरू की गई पहल अब रंग लाने लगी है। शिक्षा महकमे ने भी निरीक्षण अभियान तेज कर दिया है, अटेर विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक महावीर सिंह तोमर ने बुधवार को पांच जन शिक्षा केन्द्रों के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें कई विद्यालयों में ताले लटके मिले, तो कुछ में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी व बंद विद्यालय का ब्यारो कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी तोमर के अनुसार जन शिक्षा केन्द्र जवासा के प्राथमिक विद्यालय कमई का पुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुखसागर अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय सांगलीतोर व रामनगर ताला लटका मिला। राजेश सिंह भदौरिया सहायक अध्यापक, मावि सांगली तोर में राजेश प्रताप वैस, मावि रानी विरगवां में वीरेन्द्र कुमार मिश्रा अनुपस्थित व भृत्य मोहनलाल हस्ताक्षर पंजी में दस्तखत के बाद गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय रामनगर में वदन सिंह बघेल सहायक अध्याकप, राजेश कुमार सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले।


Similar News