Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा राहुल गांधी का विकास

सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा राहुल गांधी का विकास

सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा राहुल गांधी का विकास
X

अमेठी/स्वदेश वेब डेस्क। सोशल मीडिया पर विकास कार्यों की सुर्खियां इस बात का ऐलान कर रही हैं कि लोकसभा चुनाव की आमद होने वाली है। कांग्रेस के नेताओं ने यहां राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में राहुल द्वारा कराए गए विकास कार्यों को सोशल मीडिया पर वायरल कर विपक्षियों को जवाब देना शुरू कर दिया है। साथ ही दूसरे सांसदों को चैलेंज भी किया गया है कि अमेठी में इतना विकास सांसद सदस्य द्वारा किया गया कि देश का कोई सांसद अपनी लोकसभा में इतना विकास कार्य नहीं कर सकता, वह भी बिना प्रदेश की सत्ता में रहे।

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ट्विटर पर राहुल द्वारा अमेठी में कराए गए विकास कार्यों का पिटारा खोल कर विपक्षियों को जवाब दिया है। सिंह ने लिखा है कि 'अमेठी जहां विकास एक परम्परा है'। उन्होंंने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कराए गए प्रमुख कार्यों का विवरण सोशल साइट पर आम किया है। इन्दिरा गांधी नेत्र अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र जो 2005 से क्रियाशील है। ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार से अधिक शिविरों में एक लाख से अधिक मरीजोंं के मोतियाबिंद के आॅॅपरेशन किए गए। 2007 में 408 करोड़ की लागत कोरवा में गन फैक्ट्री की शुरुआत हुई, जिसमें करीब 500 लोगों को रोजगार मिला। 2004 से 2014 के बीच 10 सालों में 727 ग्राम सभाओं में विद्युतीकरण कराया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 2004-2014 तक 218.75 करोड़ की लागत से 516 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया। 1520. 26 करोड़ की लागत से 832 किलोमीटर नेशनल हाइवे रोड का निर्माण हुआ। अमेठी के तिलोई में 10 करोड़ की लागत से बनने 200 बेडों का जो अस्पताल निर्माणधीन है वो यूपीए सरकार ने ही प्रस्तावित किया था। दीपक सिंह का कहना है कि राहुल गांधी का इरादा ही ये है के बात कम और काम ज्यादा।

Updated : 29 Sep 2018 1:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top