Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > जेल में डीएम ने की छापेमारी, तीन बंदी रक्षक निलंबित

जेल में डीएम ने की छापेमारी, तीन बंदी रक्षक निलंबित

जेल में डीएम ने की छापेमारी, तीन बंदी रक्षक निलंबित
X

बस्ती। जिलाधिकारी डॉ राजशेखर व अपर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार रात जिला कारागार में छापेमारी की। इस दौरान बैरक नम्बर पांच और छह में कैदी के पास से मोबाइल बरामद किए गए। इसके बाद तीन बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया गया तथा पांच बंदी रक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

जेल अधीक्षक संतलाल यादव ने शनिवार को बताया कि निलंबित बंदी रक्षकों में विजय कुमार, पांचूराम और अयोध्या प्रसाद हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डॉ राजशेखर ने अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, अपरजिलाधिकारी और भारी पुलिस बल के साथ जिला कारागार पहुंचकर जब एक-एक बैरक की तलाशी कराई तो बैरक नंबर पांच से छह मोबाइल बरामद हुए। उन्होंने बताया कि बैरक में मोबाइल पाए जाने के बाद पांच बंदी रक्षकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। जिला कारागार में इससे पहले भी तलाशी के दौरान मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद हो चुके हैं।

Updated : 1 Sep 2018 3:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top