Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > बसपा सुप्रीमों ने चुनाव आयोग को ट्वीट कर पूछा- यूपी सीएम पर इतने मेहरबान क्यों

बसपा सुप्रीमों ने चुनाव आयोग को ट्वीट कर पूछा- यूपी सीएम पर इतने मेहरबान क्यों

बसपा सुप्रीमों ने चुनाव आयोग को ट्वीट कर पूछा- यूपी सीएम पर इतने मेहरबान क्यों
X

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बैन के बाद मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और चुनावी लाभ लेने में लगे हुए हैं। उन पर चुनाव आयोग इतना मेहरबान क्यों है?

मायावती ने आगे लिखा कि चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी शहर-शहर व मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास करने में लगे हुए हैं। किन्तु चुनाव आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?'

मायावती ने आगे पूछा कि अगर ऐसा ही भेदभाव व भाजपा नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव हो जाएगा। इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? भाजपा नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?'

आपको बताते जाए कि देवबंद रैली में दिए गए भाषण पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने मायावती के प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी थी।यह प्रतिबंध मंगलवार सुबह 6 बजे से18 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहा है। इन 48 घंटों में मायावती कोई चुनावी सभा, रोड शो या राजनीतिक ट्वीट नहीं कर सकती थीं। इस अवधि समाप्त हाेने के बाद मायावती ने चुनाव आयोग को आड़े हाथ ले लिया था।

Updated : 18 April 2019 4:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Amit Senger

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top