Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > मुठभेड़ में दो अंतर्राज्यीय पशु चोरों के पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में दो अंतर्राज्यीय पशु चोरों के पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में दो अंतर्राज्यीय पशु चोरों के पैर में लगी गोली
X

शिकोहाबाद। नसीरपुर और नगला खंगर पुलिस की सोमवार की रात पशु चोरों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार पशु चोरों का पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठे चोर ने फायर कर दिया। पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो दोनों पशु चोरों के पैर में गोली लग गई। जिससे दोनों घायल हो कर बाइक से गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए भेज दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैद असलाह, कारतूस एवं बाइक बरामद की है।

सीओ पीके तिवारी ने बताया कि थाना नसीरपुर के गांव नगला गिरधारी की ठार से दो भैंस चोरी की थी। जानकारी होने पर ग्रामीणों और पुलिस ने पीछा किया तो पशु चोर बोलेरो मैक्स पिकअप व चोरी की गई भैंसों को छोड़कर मौके से भाग गए थे। सोमवार शाम को जब थाना पुलिस नसीरपुर कट पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि 20 जून को पशु चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर बाइक पर सवार होकर अवैध असलाह के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए सिरसागंज की तरफ से आ रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष नसीरपुर संजुल पांडे फोर्स के साथ एक्सप्रेस की सर्विस रोड पर खड़े हो गये । उधर से नगला खंगर प्रभारी महेश चंद्र फोर्स के साथ आ गए। दोनों थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार पशु चोरों को गुढ़ा अंडर पास के समीप घेर लिया। पुलिस को देख पशु चोरों ने फायर किया। बचाव में पुलिस द्वारा फायर किया। जिसमें बाइक सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। पुलिस ने बदमाशों के भागने से पहले ही उन्हें दबोच लिया। सीओ तिवारी ने पकड़े गये पशु चोरों के नाम आशीष (22) निवासी नगला बिहारी और अखिलेश (25) निवासी नगला अलाई थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। सिरसागंज सीओ प्ररवीण तिवारी ने बताया कि पकड़े गये दोनों पशु चोर शातिर अपराधी हैं। इन पर जनपद इटावा,मैनपुरी, गौतम बुद्धनगर एवं फिरोजाबाद में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनका अंतर्रराज्यीय गिरोह है। यह लोग जनपद के साथ ही अन्य राज्यों से भी पशु चोरी करते हैं। जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में पूर्व में पशु चोरों से पुलिस की कई बार मुठभेड़ हुई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पशु चोरों को मुठभेड़ में पकड़ने पर नसीरपुर और नगला खंगर प्रभारी के कार्य की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

Updated : 28 Jun 2023 9:38 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top