Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > ताजमहल की सुरक्षा में विदेशी युगल ने फिर लगाई सेंध

ताजमहल की सुरक्षा में विदेशी युगल ने फिर लगाई सेंध

ताजमहल की सुरक्षा में विदेशी युगल ने फिर लगाई सेंध
X

आगरा/स्वदेश वेब डेस्क। ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को विदेशी पर्यटक बार-बार सेंध लगा रहे हैं। कड़े प्रतिबंध होने के बावजूद वह प्रतिबंधित जगह घुस जाते हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही। ऐसा ही वाक्या सोमवार सुबह देखने को मिला। ताजमहल देखने आया विदेशी युगल पीएसी और सुरक्षाबलों की सतर्कता को धता बताते हुए मेहताब बाग के पीछे प्रतिबंधित जगह में घुस गया।

एक विदेशी युगल आज ताजमहल देखते-देखते मेहताब बाग के पीछे चला गया। इसकी जानकारी सुरक्षाबलों को तब हुई जब यह मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। वहां तैनात पीएसी के जवान और सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और उन्होंने तत्काल विदेशी युगल को मेहताब बाग से बाहर निकालकर भेज दिया। सुरक्षाकर्मियों ने विदेशी युगल के नाम और पते की जानकारी भी नहीं ली। मेहताब बाग के पीछे यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ माह पूर्व चाइना के एक पर्यटक ने ड्रोन उड़ाया था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था। इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन हर बार घटना होने के बाद पुलिस अलर्ट होती है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के बावजूद पर्यटक उनकी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अंदर घुस जाते हैं। इस मामले में पर्यटन एसओ ने बताया कि विदेशी पर्यटक को नियम समझा कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

Updated : 22 Oct 2018 3:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top