Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > शराब के ठेके का वीडियो बनाना सिपाही को पड़ा भारी

शराब के ठेके का वीडियो बनाना सिपाही को पड़ा भारी

जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मारुति स्टेट चौराहे पर शराब ठेके का वीडियो बनाना एक सिपाही को भारी पड़ गया है।

शराब के ठेके का वीडियो बनाना सिपाही को पड़ा भारी
X

मौजूद लोगों ने की अभद्रता और गाली गलौज

आगरा । जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मारुति स्टेट चौराहे पर शराब ठेके का वीडियो बनाना एक सिपाही को भारी पड़ गया है। खाकी वर्दी में मौजूद सिपाही जगदीशपुरा थाने में तैनात है। सिपाही से अभद्रता और गाली गलौज इस वीडियो में दिखाई दे रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थाना जगदीशपुरा में तैनात यह सिपाही मारुति स्टेट चौराहे पर स्थित शराब ठेके पर पहुंचता है। प्रदेश सरकार की ओर से शराब ठेका बंद होने का समय रात 10 बजे का है मगर शराब ठेका बंद होने से पहले पहुंचा सिपाही ठेके पर मौजूद लोगों की वीडियो बनाने लगता है, जिससे वहां मौजूद लोगों का आक्रोश भड़क उठता है और सिपाही से युवक गाली गलौज करते हैं ।

लोगों का कहना है कि यह सिपाही शराब ठेका बंद होने से पहले पहुंचा और मोबाइल में वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने लगा और शराब ठेके संचालक से पैसे मांगने लगा। जिसके चलते लोगों का गुस्सा भड़क उठा। वीडियो में साफ तौर पर सिपाही से लोग कह रहे हैं क्या 10 बज गए हैं। शराब का ठेका बंद हो गया है क्या। फिर ठेके के बाहर कौन लोग शराब पी रहे हैं जिसकी वीडियो बना रहे हो। 1 मिनट 42 सेकंड की वीडियो में सिपाही पर आरोप लगे हैं। लोगों ने सिपाही के साथ अभद्रता और गाली-गलौज भी की है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस सिपाही का नाम क्या है। सिपाही के साथ अभद्रता और गाली गलौज का यह वीडियो वायरल हो रहा है।


Updated : 18 Jun 2018 3:24 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top