Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > हाई अलर्ट के बाद भी ताजमहल के सुरक्षित जोन में चोरी

हाई अलर्ट के बाद भी ताजमहल के सुरक्षित जोन में चोरी

हाई अलर्ट के बाद भी ताजमहल के सुरक्षित जोन में चोरी
X

मनी एक्सचेंजर की दुकान का काट दिया शटर

आगरा। एक तरफ जहां पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित है, वहीं विश्व धरोहरों में शामिल आगरा के ताजमहल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। इस बीच ताज की सुरक्षा पर उस वक्त बड़ा सवाल खड़ा हो गया जब ताजमहल के पूर्वी गेट से महज 100 मीटर की दूरी पर एक मनी एक्सचेंजर शॉप में बड़ी चोरी हो गयी। यह शॉप ताज सुरक्षा के येलो जोन में आती है। गौर करने लायक बात यह है कि ताजमहल के चारों तरफ पुलिस के बैरियर लगे हैं, जहां हर वक्त सुरक्षाकर्मी मुस्तेद रहते हैं, बावजूद उसके चोर इस शॉप में आराम से अपने काम को अंजाम दे कर चलते बने। दरसअल ताजगंज इलाके में राजेश गुप्ता की कई वर्षों पुरानी मनी एक्सचेंजर की शॉप है, जिसका बुधवार की रात 2 बजे के बाद चार चोरों ने शटर तोड़ा। उसके बाद अंदर से करीब 65 हजार रुपये की नगदी और कुछ फॉरेन करेंसी लेकर फरार हो गये, लेकिन इन चोरों की एक-एक करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। फिलहाल इस घटना के बाद ताज की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल उठता है कि इतने हाई सिक्योरिटी जॉन में चोर पहुंचे कैसे? और जैसे-तैसे पहुंच भी गये तो सभी सुरक्षाकर्मियों की नजरों में धुल झोंक वापस कैसे गये? इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी सुरक्षा को मजबूत करने की नहीं, बल्कि और बढ़ाने की बात कर रहे हैं। इस सुरक्षा को बढ़ाने से होगा यह कि जहां अगर 2 सुरक्षाकर्मी आसानी से अपनी-अपनी पोस्ट को संभाल सकते हैं, वहीं संख्या दोगुनी होने पर वह आपस में बतियाते रह जायेंगे और चोर बड़ी आसानी से उन सभी को चकमा दे अपना काम कर नो दो ग्यारह हो जाएंगे। कहते हैं ना-राम मिलाये जोड़ी, एक अँधा एक कोढ़ी। खैर आगे आने वाले दिनों में यह सुरक्षा किस हद तक मुस्तैद रहती है, देखना दिलचस्प होगा जो कि भविष्य के गर्भ में है।

Updated : 1 March 2019 7:45 AM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top