Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > स्कूलों में सिखाया जाए स्वच्छता व पर्यावरण का पाठ

स्कूलों में सिखाया जाए स्वच्छता व पर्यावरण का पाठ

स्कूलों में सिखाया जाए स्वच्छता व पर्यावरण का पाठ
X

विजन 2020 की घोषणा के साथ आगरा ग्रीन फेस्टीवल का समापन

आगरा। ताजनगरी को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शहर एकजुट हो रहा है। ताजमहोत्सव के अंतर्गत कॉसमॉस मॉल में आयोजित दो दिवसीय आगरा ग्रीन फेस्टीवल (एजीएफ) का रविवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में माई सिटी, माई प्रिड, माई रिस्पोनेसबिलिटी विषय पर आयोजित पैनल डिसकशन में शहर को हरा व स्वच्छ रखने के लिए स्कूलों में पाठ्यक्रम प्रारम्भ होने की बात पर जोर दिया गया। डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि अकेले नहीं हर व्यक्ति को मिलकर काम करना होगा। क्योंकि शहर हमारी जिम्मेदारी है। एफमेक के अध्यक्ष ने कहा कि 36 लाख की आबादी वाले शहर का हर नागरिक जागरूक हो जाए तो स्वच्छता और हरियाली के लिए न सरकार की आवश्यकता पड़ेगी न ही अभियानों की। रेनुका डंग ने कहा कि हमें विश्वास है कि परिवर्तन अवश्य होगा। संजय तोमर, अमिता जैन, आदित्य व इरम ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन वैभव छिब्बर ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार, रेनू गुप्ता, मनीष गुप्ता, डॉ. सुशील गुप्ता, मीनाक्षी किशोर, वत्सला प्रभाकर, संदेश जैन, सुनील जैन आदि मौजूद थे।

इन्हें मिला पुरस्कार

पर्यावरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले स्कूलों में सेंट एन्ड्रूज पीली पोखर को प्रथम, सीएफ एंड्रूज को द्वितीय व गायत्री पब्लिक स्कूल व सेंट एंड्रूज को सम्मलित रूप से प्रथम पुरस्कार से जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में शीला बहल, सुशील शर्मा व आनंद राय थे।


Updated : 24 Feb 2019 6:00 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top