Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > प्रकृति प्रेमियों ने लिया एक वर्ष में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प

प्रकृति प्रेमियों ने लिया एक वर्ष में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प

प्रकृति प्रेमियों ने लिया एक वर्ष में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प
X

10 हजार ग्रीन होम के निर्माण का लक्ष्य35 से अधिक संस्थाओं की सहभागिता

आगरा। ताजनगरी विश्व के सर्वाधित प्रदूषत शहरों की सूची में शामिल है। यह केवल चिंता का विषय नहीं, बल्कि कुछ करने का समय है। जागरूकता की इस श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को ताज महोत्सव आयोजन श्रंखला के अंतर्गत संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में दो दिवसीय आगरा ग्रीन फेस्टीवल (एजीएफ) का शुभारम्भ डीआईजी लव कुमार ने किया।

अशोक ग्रुप की एमडी डॉ. रंजना बंसल ने अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ व प्रदूषण रहित बनाने के मंत्र (लव ग्रीन, लिव ग्रीन, ग्रे ग्रीन, ईट ग्रीन, यूज ग्रीन, टॉक ग्रीन, गिव ग्रीन, बी ग्रीन, थिंक ग्रीन) दिए। कहा कि हमें सिर्फ प्रकति से लेना ही नहीं देना भी सीखना चाहिए। कार्यक्रम में 2020 तक शहर में एक लाख पौधे लगाने व 10 हजार घरों को ग्रीन होम बनाने का संकल्प लिया गया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी, हरविजय वाहिया, सुशील गुप्ता, मीनाक्षी किशोर, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, ब्रज खंडेलवाल, वत्सला प्रभाकर, अशु मित्तल, वैभव छिब्बर, श्रुति सिन्हा आदि उपस्थित थे। संचालन श्रुति अग्रवाल ने किया।

छात्रों के चित्रकारी कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


आगरा ग्रीन फेस्टीवल में सेंट एंड्रीज, कर्नल ब्राइटलेंड पब्लिक स्कूल, माउन्ट लिट्रा, प्रिल्यूड, गायत्री, एमपीएस स्कूल के बच्चों व बैक बोन संस्था ने नुक्कड़ नाटक के जरिए अपनी पर्यावरण के प्रति अपनी चिन्ता, कारण और निवारण के भाव व्यक्त किए। प्रतियोगिता में प्रथम सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल,, द्वितीय सीएफ एंड्रूज व तीसरे स्थान पर सम्मलित रूप से गायत्री पब्लिक स्कूल व सेंट एंड्रूज रहे। जिन्हें 24 फरवरी को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इन संस्थाओं ने लिया भाग

स्फीहा, अद्वेत लिविंग, आकांक्षा, हर्टीकल्चर क्लब ऑफ आगरा, कल्याणकारी महिला समिति, स्पाइसी शुगर, एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल ऑफ आगरा, न्यू प्रोग्रेसिव स्कूल ऑफ आगरा, नेसनल चौम्बर ऑफ कॉमर्स, आईएमए, क्रेडाई, लघु उद्योग भारती, रिवर कनेक्ट अभियान, ट्यूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा आदि संस्थाओं की भागेदारी रही।

मुक्ताकाशीय मंच आगरा घराने की शास्त्रीय बंदिशों की प्रस्तुति

ताजमहोत्सव में शनिवार को शास्त्रीय, लोक व ब्रज के पारंपरिक फाग गायन से श्रोता मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। नवधा खंडेलवाल ने नृत्य, भाव्य आनंद ने गायन, सुनीता धाकड़ ने ब्रजलोक संगीत, नीलू शर्मा ने तबला वादन, पं. जीएल गुणे संगीत अकादमी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंवर सिंह खींची ने सितार वादन, मीतू सिंह ने भरतनाट्यम व कोलकाता के संदीप भट्टाचार्य ने आगरा घराने की बंदिशों की शास्त्रीय प्रस्तुति दी। दिल्ली के दिनेश कुमार ने बांसुरी व सुनील पाल, राजू रेंचो, दीपू श्रीवास्तव, पीके मस्त ने लाफ्टर शो में दर्शकों को जमकर हंसाया। वहीं सूरसदन में मीर-ओ-गालिब कुल हिंद मुशायरा में ताहिर फराज, नवाज देवबंदी, मंसूर उस्मानी, सबा बलरामपुरी, हसन काजमी आदि शायरों ने कलाम पढ़े।

Updated : 23 Feb 2019 4:35 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top