Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > जनता अब पाकिस्तान को नक्शे पर देखना नहीं चाहती: दुष्यंत गौतम

जनता अब पाकिस्तान को नक्शे पर देखना नहीं चाहती: दुष्यंत गौतम

जनता अब पाकिस्तान को नक्शे पर देखना नहीं चाहती: दुष्यंत गौतम
X

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा आतंकवाद पर सख्ती से बौखलाया पाक

आगरा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उप्र के सह प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र सरकार से पहले बम-ब्लास्ट की घटनाएं आम होती थी, जगह जगह लिखा रहता था, अनजान वस्तुओं को न छुएं, ये बम हो सकता है। मोदी सरकार आने के बाद आतंकवाद के खिलाफ सख्ती की गई। आतंकवाद पर सख्ती से पाक ने बौखला कर पुलवामा हमला करवाया है। जिसका बदला देश की सेना जल्दी लेगी। दुष्यंत गौतम ने रविवार को जयपुर हाउस स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में कहा जनता अब पाकिस्तान को नक्शे पर देखना नहीं चाहती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है। सेना जैसे चाहे कार्यवाही करे, इसके परिणाम जल्दी देश की जनता के सामने आएंगे। दुष्यंत ने कहा कि भाजपा द्वारा पूरे देश में समर्पण दिवस, मेरा परिवार-भाजपा का परिवार, भारत के मन की बात, मोदीजी का सीधे मंडल संवाद, कमल ज्योति अभियान, विजय संकल्प बाइक रैली आदि कार्यक्रम के माध्यम से जनता को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि मेरा परिवार-भाजपा का परिवार में 4 करोड़ लोगों को जोडऩें का लक्ष्य है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि देश में 23 करोड़ लाभार्थी हैं, जिन्हें मोदी सरकार में किसी न किसी प्रकार का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यह चुनाव राष्ट्र को बचाने का है, जबकि विरोधियों के लिए अपनी पार्टी को बचाने का है। प्रेसवार्ता में सांसद चौ. बाबूलाल, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, राजकुमार पथिक आदि उपस्थित रहे।


Updated : 17 Feb 2019 4:36 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top