Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > शहीद कौशल किशोर रावत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शहीद कौशल किशोर रावत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शहीद कौशल किशोर रावत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
X

अंतिम दर्शनों को उमड़ा जन सैलाब अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

आगरा। जनपद के पुलवामा में हुए अमर शहीद कौशल किशोर रावत को उनके गांव कहरई (तहसील सदर, थाना ताजगंज) में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। सीआरपीएफ की टुकड़ी ने सलामी दी। शहीद कौशल किशोर के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र अभिषेक ने मुखाग्नि दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदेश के पशुधन मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अमर शहीद कौशल किशोर रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने व अन्तिम विदाई देने हेतु भारी संख्या में जन समुदाय उमड़ पड़ा था तथा भारत माता की जय, वन्दे मातरम तथा जब तक सूरज चांद रहेगा, कौशल तेरा नाम रहेगा, के गगन भेदी उद्घोष के साथ अश्रुपूर्ण नेत्रों से अमर शहीद को भावभीनी अन्तिम विदाई दी गयी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया, विधायक रामप्रताप चौहान, हेमलता दिवाकर, महेश गोयल, डॉ. जीएस धर्मेश व योगेन्द्र उपाध्याय, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रबल प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया व पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा उप पुलिस महा निरीक्षक लव कुमार, जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपनी ओर से भावभींनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


Updated : 16 Feb 2019 3:37 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top