Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > ताजनगरी में जल्द दौड़ेगी मैट्रो

ताजनगरी में जल्द दौड़ेगी मैट्रो

ताजनगरी में जल्द दौड़ेगी मैट्रो
X

योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिए 175 करोड 30 किमी. की चलेगी ट्रेन और 30 बनेंगे स्टेशन

आगरा। ताजनगरी में मेट्रो रेल परियोजना के लिए यूपी के बजट में 175 करोड रुपये दिए गए हैं, जिससे 30 किलोमीटर में मेट्रो ट्रेन चलेगी और 30 स्टेशन बनेंगे। इसके लिए दो कॉरीडोर प्रस्तावित किए गए हैं। इससे पहले पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड द्वारा आगरा की मेट्रो परियोजना को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है। अब इसे केंद्रीय कैबिनेट में भेजा जाएगा, वहां से अनुमति मिलते ही मेट्रो ट्रेन परियोजना का काम शुरू हो जाएगा।

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा बजट पेश किया गया। इस बजट में आगरा की मेट्रो परियोजना के लिए 175 करोड रुपये दिए गए हैं। इस तरह आगरा में जल्द ही मेट्रो परियोजना का काम शुरू हो जाएगा। 30 किलोमीटर में मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी, इसके लिए दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे, कई मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड होंगे।

ये होंगे कॉरीडोर

पहला सिकंदरा, गुरु द्वारा गुरु का ताल, आईएसबीटी, शास्त्रीनगर, यूनिवर्सिटी खंदारी परिसर, आरबीएस कॉलेज, राजा की मंडी, मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा फोर्ट, ताजमहल, फतेहाबाद रोड, बसई और ताजमहल पूर्वी गेट पर होगा। दूसरा आगरा कैंट, सुल्तानपुरा, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरीपर्वत, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, रामबाग, पफाउंड्री नगर, मंडी समिति, कालिंदी विहार पर बनेगा।

ये बनाए जाएंगे डिपो

मेट्रो ट्रेन परियोजना में ट्रेनों के संचालन के लिए दो डिपो बनाए जाएंगे। इसमें से एक डिपो पीएससी ग्राउंड में 16.3 हेक्टेयर में बनेगा और दूसरा कालिंदी विहार में 11 9 हेक्टेयर में बनाया जाएगा।


Updated : 7 Feb 2019 3:12 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top