Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > एसएन के चार डॉक्टरों में स्वाइन फ्लू जांच नेगेटिव

एसएन के चार डॉक्टरों में स्वाइन फ्लू जांच नेगेटिव

एसएन के चार डॉक्टरों में स्वाइन फ्लू जांच नेगेटिव
X

आगरा। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते स्वाइन फ्लू प्रकोप का असर आगरा में भी दिखने लगा है। अभी तक कुल 11 लोगों में इन्फ्लुएजा एच1एन1 की पुष्टि हुई है। अबतक करीब 60 लोगों के नमूनों की जांच कराई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर काफी सर्तक है। इस बीच एसएन मेडिकल कॉलेज के चार डाक्टरों के भी नमूनों की जांच कराई गई लेकिन उनमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती स्वागइन फ्लू मरीजों की जांच में लगे इन चारों डॉक्टरों ने बुखार सिरदर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उनके नमूने लेकर उनकी जांच वायरोलॉजी लैब में कराई गई लेकिन, यह रिपोर्ट नेगिटिव आई है। फिर भी इन सभी चिकित्सकों को आराम करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही बरहन पीडि़त एक बच्चे के दौ परिजनों की भी जांच कराई गई है लेकिन, उनमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हो पाई।


Updated : 3 Feb 2019 6:04 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top