Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > जीवनसाथी की तलाश को पूरा करेगी 'चतुर्वेदी जीवनसाथी' वेबसाइट

जीवनसाथी की तलाश को पूरा करेगी 'चतुर्वेदी जीवनसाथी' वेबसाइट

जीवनसाथी की तलाश को पूरा करेगी चतुर्वेदी जीवनसाथी वेबसाइट
X

फेसबुक पेज से हुई शुरूआत, सफलता के बाद किया विस्तार

सामाजिक कार्यो में सक्रियता बढ़ाएंगे समाज के बंधु

आगरा। चतुर्वेदी जीवनसाथी संस्था ने समाज के युवक-युवतियोंं को एक दूसरे से परिचित कराने के लिए एक वेबसाइट का निर्माण किया है। वेबसाइट का नाम संस्था के नाम पर ही रखा गया है।

शनिवार को एक प्रेसवार्ता में संस्था के सदस्य चंचल चतुर्वेदी ने बताया कि 'चतुर्वेदी जीवनसाथी' एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो सभी माथुर चतुर्वेदी समाज के अविवाहित, विधवा व विधुर बंधुओं को उचित जीवनसाथी की तलाश की नि:शुल्क सेवा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि चतुर्वेदी जीवनसाथी की शुरूआत एक फेसबुक पेज से हुई, बाद में इसे मिली सफलता के बाद पिछले वर्ष वेबसाइट का अनावरण किया गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य मधुकर पाठक ने बताया कि संस्था द्वारा आगामी दिनों में समाज की संस्कृति जो जीवंत करते हुए अनेकों सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिसमें से अयोध्या प्रसाद पाठक व प्रमोद चतुर्वेदी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज आरबीएस मैदान में फाइलन होने जा रहा है। प्रेसवार्ता में संस्था के मीडिया प्रभारी आशुतोष पाठक व भाजपा से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता रितु गोयल भी उपस्थित रहीं।


Updated : 2 Feb 2019 4:38 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top