Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > श्रीमद् भागवत कथा से पहले निकली कलश यात्रा

श्रीमद् भागवत कथा से पहले निकली कलश यात्रा

श्रीमद् भागवत कथा से पहले निकली कलश यात्रा
X

आगरा। श्रीमद्भागवत सप्ताह के प्रथम दिन महिला मंडल पंचवटी द्वारा श्रीराधा कृष्ण मंदिर पंचवटी कॉलोनी ताज नगरी फेज दो भव्य फूल बंगला सजाया गया। पंडित गिरीश उपाध्याय द्वारा विधि विधान के साथ गणेश पूजन के साथ कलश यात्रा की शुरुआत की गई।

सर्वप्रथम श्रीमद्भागवत को सिर पर लिए रनवीर चाहर साथ सुमन चाहर चल रहे थे। उनके पीछे माताएं बहनें कलश यात्रा में चल रही थीं। बैंड के कलाकारों द्वारा धार्मिक भक्ति गीतों पर कलश उठाए सभी मातृशक्ति झूमते नाचते हुए इस भव्य कलश यात्रा में शामिल हुईं।

यात्रा के भ्रमण में जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही विशाल पंडाल में पहुंचते ही पंडित अविनाश कृष्ण शास्त्री चिंताहरण वृंदावन के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत की कथा का वर्णन कर भक्तों को कथा सुनाई। गऊकरण द्वारा भागवत कथा सुनकर धुंधकारी को बैकुंठ की प्राप्ति की कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।


Updated : 1 Feb 2019 5:36 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top