Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > 225 यूनिट रक्तदान कर नेत्रदान व अंगदान के लिए किया जागरूक

225 यूनिट रक्तदान कर नेत्रदान व अंगदान के लिए किया जागरूक

225 यूनिट रक्तदान कर नेत्रदान व अंगदान के लिए किया जागरूक
X

आगरा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आरबीए ग्रुप (राधाबल्लभ चौरीटेबिल ट्रस्ट) के तत्वावधान में कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में रक्तदान महोत्सव व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 225 लोगों ने रक्तदान करने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। शिविर में विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहा, जिसमें लोगों को नेत्रदान व अंगदान के लिए भी प्रेरित किया गया। रक्तदान करने के फायदे भी बताए गए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ आरबीए फाइनेंस के ग्रुप चेयरमैन राधाबल्लभ अग्रवाल ने झंडारोहण कर किया। सर्वप्रथम राधाबल्लभ चौरिटेबिल ट्रस्ट के श्यामसुन्दर अग्रवाल ने धर्मपत्नी रश्मि अग्रवाल के साथ रक्तदान किया।

शिविर में 225 यूनिट रक्तदान किया गया। श्रीधर राजगोपालन ने 97वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय गोयल, डॉ. तरुण सिंघल, दीपेन्द्र मोहन, कपिल अग्रवाल, विवेक मोहन, राममोहन गर्ग, मुरारीलाल फतेहपुरिया, वनवासी रक्षा परिवार के रंगेश त्यागी, भगवान दास बंसल, रश्मि सिंघल, मीरा अग्रवाल, अनिल फ्रेन्ड्स, उमेश कंसल, समर्पण समिति के योगेश कंसल, समर्पण ब्लड बैंक के अध्यक्ष राकेश सुरेका, अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। नयति हॉस्पीटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।




Updated : 28 Jan 2019 2:51 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top