Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > वंदे मातरम के जयकारों से गूंजा एमजी रोड

वंदे मातरम के जयकारों से गूंजा एमजी रोड

वंदे मातरम के जयकारों से गूंजा एमजी रोड
X

आगरा। हाथों में तिरंगा और मुख पर वंदे मारतम व भारत माता के जयकारे। घोड़े पर सवार झांसी की रानी और फांसी के फंदे पर झूलते भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु। मानों स्वतंत्रा के लिए लड़ रहे क्रांतिकारियों का संघर्ष ताज नगरी के एमजी रोड पर एक बार फिर जीवन्त हो उठा। जिसे देखने के लिए राह चलते लोग भी ठकर गए।

शहर में पहली बार गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत ऐसी शोभायात्रा देख किसी की आंखों में आंसू छलकते नजर आए तो कहीं ओठों पर मुस्कान के साथ फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। शहर की 35 संस्थाओं के सहयोग से संस्कार भारती द्वारा भारत माता का पूजन व शहीदों की शोभायात्रा का शुभारम्भ सांसद चौधरी बाबूलाल व विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने नागरी प्रचारिणी से झंडा दिखाकर किया। ध्वजा फहराते हुए ऊंट और घोड़ों की उगुवाई ढोल नगाड़ों के उत्साहित संगीत के साथ 70 झांकियों का कारवा प्रारम्भ हुआ। संत सिपाही रंजीत अखाड़ा द्वारा गटका प्रदर्शन द्वारा हैरतअंगेज कारनामों के प्रदर्शन देखने के लिए राह चलते लोग भी कुछ क्षण के लिए रुक गए। सैनिकों के युद्ध अभ्यास व कारगिल की विजय गाथा को दर्शाती झांकी देशवासियों का सीना चौड़ा कर रही थी। वहीं आगरा डॉक्टर साइकिल एसोसिएशन द्वारा शोभायात्रा में साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। नृत्यांजलि ग्रुप व लिकास बेरी के निर्देशन में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देशभक्ति व बेटी बचाओं का संदेश दिया गया।


Updated : 27 Jan 2019 5:17 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top