Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > बेटियों ने हर क्षेत्र में किया है नाम रोशन: लक्ष्मण गुप्ता

बेटियों ने हर क्षेत्र में किया है नाम रोशन: लक्ष्मण गुप्ता

बेटियों ने हर क्षेत्र में किया है नाम रोशन: लक्ष्मण गुप्ता
X

नगर पालिकाध्यक्ष ने दिलाई बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं की शपथ

मैनपुरी। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं सप्ताह के अन्तर्गत बेहतर कल के लिए बेटियों को सशक्त बनाना अभियान को लेकर गुरुवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में मौजूद महिलाओं, पुरुषों को बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलाई गई।

गोष्ठी में बोलते हुये नगर पालिकाध्यक्ष मनोरमा देवी ने कहाकि बिना बेटी के समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। तेजी से घटती बेटियों की संख्या समाज के लिए बहुत ही चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहाकि आज के समय में बेटियों किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नही है। बेटियों को बोझ न समझे, बल्कि उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करें ताकि आगे चलकर बेटी भी अपने माता पिता, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्ता ने कहाकि देश और प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तमाम योजनाऐं संचालित की जा रही है। बेटियों को बोझ न समझे। हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खेल, राजनीति, शिक्षा, विज्ञान, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में बेटियों ने बेटों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर देश का नाम रोशन करने का कार्य किया है। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार रस्तोगी ने कहाकि बेटियों को कदापि बोझ न समझे, आज के समय में बेटी और बेटों में कोई अन्तर नही है। बेटा जहां एक परिवार का नाम रोशन करता है, तो वहीं बेटियां दो परिवारों का नाम रोशन करती है। गोष्ठी में सभासद रविप्रकाश यादव, कार्यालय अधीक्षक बृजनन्दन सिंह कुशवाह आदि ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर तमाम सभासद, नगर पालिका स्टाफ आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।


Updated : 24 Jan 2019 5:37 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top