Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > आगरा > बारिश के बाद घने कोहरे ने बढ़ाई सर्दी

बारिश के बाद घने कोहरे ने बढ़ाई सर्दी

बारिश के बाद घने कोहरे ने बढ़ाई सर्दी
X

आगरा। मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। बारिश के बाद अचानक मौसम में आए बड़े परिवर्तन ने सर्दी बढ़ा दी है। गुरुवार सुबह से ही कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ, तो वहीं घने कोहरे से शहर की सड़कों को अपने आगोश में ले लिया। अचानक बढ़ी सर्दी के कारण लोगों को रजाई से निकलने में परेशानी हुई, तो वहीं स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे।

ताजनगरी में 21 जनवरी की सुबह आंधी, बारिश और ओले पडने के कारण मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ। इसके बाद अगले दो दिन 22 और 23 जनवरी को दिन के समय सूर्य देव ने दर्शन दिए, बाकी समय बादलों ने शहर को घेरा रहा। यही नहीं सर्दी भी अचानक बढ़ गई। वहीं गुरुवार सुबह की शुरुआत गलन भरी सर्दी और घने कोहरे के साथ हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि तेज हवा के साथ बारिश भी आ सकती है। गुरूवार को अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह मंगलवार के 25.1 डिग्री से 4.5 डिग्री सेल्सियस और सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम था। जबकि न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री रहा। यह मंगलवार के 11 डिग्री से 3.5 डिग्री और सामान्य तापमान से छह डिग्री अधिक था। पिछले 24 घंटों में आगरा में 9.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।




Updated : 24 Jan 2019 5:34 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top